चंडीगढ़, 10 जुलाई। रिटायर्ड एम्प्लॉयज मंच की मीटिंग कोआर्डीनेश कमेटी आफ गवर्नमेंट एण्ड एमसी इंपलाईज एण्ड वर्कर युटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। मीटिंग में रिटायर्ड मुलाजिमों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कार्पोरेशन से रिटायर्ड मुलाजिमों को पैंशन न देने की सख्त शब्दो में निंदा की गई।
रिटायर्ड मुलाजिमों को पेंशन लाभ देने की मांग करते हुए कहा कि रिटायर्ड मुलाजिमों को अब घर चलाना मुश्किल हो गया है, उनसे सरकारी मकान भी खाली करवा लिए है वोह सड़को पर रूल रहे हैं, उनके पेंसनरी लाभ बिना देरी किए रिलीज किए जाएं।
यूनियन को आरोप है कि कार्पोरेशन से 200 के करीब मुलाजिम 2020-2021 में रिटायर्ड हो चुके हैं किन्तु उनको अभी तक पैंशनरी लाभ नही मिले। प्रशासन तथा नगर निगम के अधिकारी आंखे तथा कान बंद किए हुए हैं।
प्रशासन के फैसले लेने की लेट लतीफी के कारण सैकड़ो रिटायर्ड मुलाजिम सड़को पर जूते घिसा रहे है। इस संबंध में कोऑर्डिनेशन कमेटी कई बार कमिश्नर केके यादव तथा प्रशासन के चीफ़ इंजिनियर सीबी ओजा से मिल चुकी है किंतु अभी तक एक भी मुलाजिम को पैंशन नहीं मिली।
अगर प्रशासन तथा नगर निगम ने जलद पैंशन लाभ जारी न किए तो मंच के पास आंदोलन के सिवा होर कोई विकल्प नहीं बचेगा। मीटिंग मे यह फ़ैसला भी किया गया के मंच का डेलीगेशन सोमवार को नगर निगम के कमिश्नर से इस मसले को लेकर मिलेगा। आज की मीटिंग में परमुख तौर पर कॉर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह महासचिव राकेश कुमार, मंच के कन्वीनर रामफल, एडहॉक कमेटी के मैंबर जगदीश सिंह, दयाराम, राने शाह, ई. वीपी मुंडे तथा किशोरी किशोरी लाल शामल थे। यह जानकारी कन्वीरन रामफल ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।