चंडीगढ़, 10 जुलाई। जिला टैक्स बार एसोसिएशन मोहाली की वार्षिक आम बैठक बीते दिन शुक्रवार को होटल माया पैलेस, सेक्टर -35, चंडीगढ़ में आयोजित की गई और “सत्र 2021-22” के लिए चुनाव आयोजित किया गया। इसमें सर्वसम्मति से जिला टैक्स बार एसोसिएशन मोहाली के अध्यक्ष पद के लिए अतुल गुप्ता को चुना गया।
जिला टैक्स बार एसोसिएशन मोहाली के अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राम बंसल, उपाध्यक्ष पद हेतु परमजीत कुमार तथा संजीव शर्मा को चयनित किया गया जबकि महासचिव पद के लिए सुरेश कुमार भूरिया तथा फाइनेंस सेक्रेट्री पद के लिए संजीव राणा को चुना गया है। इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दी। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में संस्था के महासचिव सुरेश कुमार भूरिया ने दी।