चंडीगढ़ । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 3बीआरडी चंडीगढ़ में दिनांक 23 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा फाऊंडेशनल स्टेज – 2022 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा स्कूल एजुकेशन -2023 के प्रावधानों से विद्यालय के शिक्षकगण को अवगत कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला के अंतर्गत सीएफ 2023 के विभिन्न प्रावधानों को गहराई से समझने के लिए शिक्षकों के समूह बनाए गए। जिसमें शिक्षकों ने पीपीटी के माध्यम से NCF के विभिन्न प्रावधानों पर गहन चर्चा की । NCF 2023 का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को स्कूली शिक्षा में वास्तविक रूप से क्रियान्वित करना है ताकि विद्यार्थी 21वीं शताब्दी की चुनौतियों के लिएतैयार हो सके । एनसीएफ 2023 दक्षता आधारित शिक्षण, अनुभवजन्य शिक्षक और अंतर अनुशासनात्मक शिक्षण पद्धति के माध्यम से विद्यार्थियों को सीखने सिखाने की प्रविधियां पर विशेष बल देता है । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर हरजिंदर कौर ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि एनसीएफ के माध्यम से ही हम भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को कार्य रूप में परिणत कर हमें एनसीएफ आधारित पठन-पाठन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।