चंडीगढ़ । यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन, चंडीगढ यूटी कुछ मुद्दे लेकर मंगलवार को डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को मिला । इसमें निम्नलिखित मांगे डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन के आगे रखी गई।
जिस प्रकार से 10+1 और 10+2 को पढ़ा रहे पार्ट टाइम वोकेशनल टीचर्स की सैलरी मे इंक्रीमेंट लगाकर कर बढ़तरी की गई है उसी प्रकार से 9वी और 10 वी कक्ष को पढ़ रहे पार्ट टाइम वोकेशनल टीचर्स की सैलरी में भी इंक्रीमेंट लगाकर जरूर बढोतरी की जाए। यूनियन ने कहा कि ये शिक्षक कौशल-आधारित शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और छात्रों को व्यावसायिक और व्यावसायिक मार्गों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। वेतन वृद्धि न केवल उनके बहुमूल्य योगदान को मान्यता देगी बल्कि उनके निरंतर समर्पण के लिए प्रोत्साहन के रूप में भी काम करेगी। यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन, चंडीगढ यूटी की पूरी लीडरशिप आप से आशा करती है कि आप इन पार्ट टाइम वोकेशनल टीचर्स की सैलरी मे इंक्रीमेंट मे जरूर बढ़ोतरी करोगे।
जेबीटी से टीजीटी, टीजीटी से लैक्चरर की प्रमोशन भी जल्द ही की जाए, क्योंकि बहुत टीचर्स एसे है कि जिन को नौकरी करते 30-32 साल हो गए और अभी तक एक भी प्रमोशन नही मिली। अलग-थलग स्कूलो मे आफिसएटिंग प्रिन्सिपल की डीपीसी कर के पक्के तौर पर प्रिन्सिपल बनाया जाए।
डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन साहिब ने यूनियन को भरोसा दिया कि कूछ दिनो मे यह सभी माँगे पूरी की जाएगी। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन, चंडीगढ यूटी प्रधान स्वर्ण सिंह कंबोज ने दी।