एलओई की प्रक्रिया तेज करने के खिलाफ विभाग के सभी कार्यालयों में दूसरे दिन भी हुई रोष रैलियां

एलओई की प्रक्रिया तेज करने के खिलाफ विभाग के सभी कार्यालयों में दूसरे दिन भी हुई रोष रैलियां
Spread the love

चण्डीगढ़ । बिजली कर्मचारियों की सेवा शर्ते, स्टेटस, वेतनमान व अन्य लाभ तय करने व उन्हें अन्य विभागों में अडजस्ट करने के लिए, ट्रासफर पालिसी बनाकर उस पर कर्मचारियों के एतराज लेकर फाइनल किये बिना तथा कर्मचारियों, प्रशासन व अन्य सम्बन्धितों के साथ बहुपक्षीय समझौते के पहले ही एलओआई की प्रक्रिया तेज करने के खिलाफ आज यूटी पावरमैन यूनियन के आहवान पर आज दूसरे दिन भी बिजली विभाग के सभी कार्यालयों के सामने रोष रैलियां की गई।
अलग अलग कार्यालयों मी की गई रैलियों को यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, महासचिव गोपाल दत्त जोशी, वरिष्ठ उप प्रधान अमरीक सिंह, उपप्रधान गुरमीत सिंह, सुखविन्दर िसंह, रेशम सिंह, हरजिन्दर सिंह, विनय प्रसाद, ललिति सिंह, पान सिंह, सुरजीत सिंह, भुपिन्दर सिंह, नवनीत सिंह आदि पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि चण्डीगढ़ प्रशासन 2020 में विडिंग प्रक्रिया शुरू करने की गलती दोबारा दोहरा रहा है तथा बिडिंग से पहले ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर उस पर कर्मचारियों के एतराज लेने तथा सर्वसम्मत बहुपक्षीय एग्रीमेंट करने से पहले ही एल ओ ई की प्रक्रिया करने लगा है, जबकी प्रशासक के पूर्व सलाहकार ने यूनियन की मीटिंग में माना था कि अधिकारियों से गलती हुई है व उसे ठीक कर दिया जाएगा | लेकिन इस पर अधिकारी अब भी ध्यान देने की बजाय पुरानी गलती की पुर्नवृत्ति कर रहे हैं तथा मनमर्जी कर कर्मचारियों में भडकाहट व डर का माहौल पैदा कर रहे हैं | जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कर्मचारियों के सरकारी स्टेटस को बदलने नहीं दिया जाएगा | इस बारे में यूनियन द्वारा 8 नवंबर को प्रशासक के सलाहकार महोदय को ज्ञापन देकर अपील भी की गई है कि अधिकारियों को गलती करने व भडकाहट वाली कार्यवाही करने से रोका जाए |लेकिन लगता नहीं कि अधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं, जिसके गम्भीर परिणाम निकलेंगे।
कल दिनांक 12 नवम्बर को भी प्रर्दशन जारी रहेंगे तथा शीघ्र ही फैसला कर व संयुक्त तौर पर कर्मचारी,मजदूर, सामाजिक संस्थाओं, राजनैतिक पार्टियों, ट्रेड यूनियनों को साथ लेकर विशाल धरना दिया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की कर्मचारी महासंघ व बिजली कर्मचारी व अभियन्ताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति भी भाग लेगी। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *