आर्मी अटैचमेंट एनसीसी कैंप का हुआ सफल समापन

आर्मी अटैचमेंट एनसीसी कैंप का हुआ सफल समापन
Spread the love

चंडीगढ़ । 2 एनसीसी चंडीगढ़ बटालियन के तत्वावधान में जीरकपुर स्थित 474 इंजीनियरिंग ब्रिगेड में आर्मी अटैचमेंट कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। 2 से 12 नवंबर,2024 तक आयोजित इस कैंप में चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों से आए 85 सीनियर एनसीसी कैडेट्स को सैन्य जीवन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा मस्तिष्कों को भारतीय सेना की जीवनशैली और गतिविधियों से परिचित कराना, उन्हें सशस्त्र बलों में संभावित भविष्य की ओर प्रेरित और मार्गदर्शन करना था। कैडेटों ने कठोर प्रशिक्षण लिया, जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, अभ्यास, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ना, फील्डक्राफ्ट, स्वास्थ्य और स्वच्छता, और सशस्त्र बलों में भर्ती के बारे में जागरूकता सहित सैनिकों को दिए जाने वाले सटीक नियमों को शामिल किया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए 57 इंजीनियरिंग ब्रिगेड के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील कुमार जाखड़ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य कैडेटों को वास्तविक जीवन के सैन्य अनुभव प्रदान करना, अनुशासन को बढ़ावा देना और सेना के जीवन की चुनौतियों को समझना है। उन्होंने कहा कि आर्मी अटैचमेंट कैंप नागरिक जीवन और सैन्य सेवा के बीच की खाई को सफलतापूर्वक पाटता है, जिससे एनसीसी कैडेट अपने भविष्य के बारे में सोच-समझकर निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।
57 इंजीनियरिंग ब्रिगेड के अनुभवी अधिकारियों और प्रशिक्षकों, जिनमें मेजर ऋषिकेश, नायब सूबेदार राकेश, हवलदार प्रदीप नेगी, हवलदार वेद प्रकाश और हवलदार विशाल शामिल थे, ने प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *