कृपानंद ठाकुर बने भाजपा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जिला सचिव

Spread the love

चंडीगढ़, 8 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता कृपानंद ठाकुर चंडीगढ़ प्रदेश जिला डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जिला सचिव बनने पर चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य मीरा शर्मा ने उन्हें भगवा पटवा एवं माल्यार्पण कर बधाई दी।
मीरा शर्मा ने बताया कि कृपानंद ठाकुर भारतीय जनता पार्टी में युवा मोर्चा से जुड़े एवं राष्ट्रवादी विचारधारा, तेजतर्रार, मिलनसार, हंसमुख स्वभाव के धनी समाज के बीच में रहने वाला व्यक्ति समाज सेवी हर तरह से समाज और गरीब जरूरतमंदों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने वाले कर्मठ कार्यकर्ता है। भारतीय जनता पार्टी जमीन से जुड़े अपने सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है और सम्मानित करती है। भाजपा हमेशा जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है और यह एक उदाहरण है एक सामान्य परिवार से आए व्यक्ति को चंडीगढ़ जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *