चंडीगढ़ । आस्था के महापर्व छठ पूजा का प्रथम दिन नहाए खाए कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि से शुरू होती है। चार दिवसीय छठपूजा की शुरुआत नहाए खाए आज से शुरू हो गया । नहाए खाए के दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य देते हुए छठ महापर्व का समापन होता है । मीरा शर्मा ने जारी एक बयान में बताया कि नहाए खाए के दिन व्रती पुरुष और महिलाएं घर की सफाई करके नहाधोकर नए वस्त्र पहनते हैं। घर में शाकाहारी भोजन चने की दाल, लौकी की सब्जी और चावल बनाया जाता है । छठ व्रत्ति एक ही समय भोजन करते हैं । छठ व्रत में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है।