मोहाली, 8 जुलाई। पंजाब कांग्रेस की प्रवक्ता व पंजाब कांग्रेस लीगल सेल की महासचिव सविता सिसोदिया द्वारा वीरवार को जनरेशन अटार्नी नाम से लीगल लॉ फर्म खोली गई। जिसका उद्घाटन आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी द्वारा किया गया। एडवोकेट सविता सिसोदिया ने बताया कि वह और उनके भाई चौहान सतविंदर सिंह सिसोदिया 2003 से वकालत कर रहे हैं, इससे पहले सविता सिसोदिया पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की लेडी बार मेंबर भी रह चुकी है। उनके द्वारा खोला गया यह दूसरा लॉ फर्म का ऑफिस है जो आज मोहाली सिटी सेंटर एयरपोर्ट रोड स्थित खोला गया है इस मौके पर मुख्य रूप से मोहाली से मोहाली पूर्व आर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन कर्नल बोपाराय, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन मोहाली के प्रधान अमनप्रीत चहल, पार्षद अनु आनंद, अनिल श्रॉफ, एडवोकेट सतविंदर सिंह सिसोदिया, तथा अन्य कई लोग मौजूद रहे।