यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए: डॉ. धर्मेंद्र

Spread the love

चंडीगढ़, 8 जुलाई। चण्डीगढ प्रशासन में नवनियुक्त सलाहकार धर्मपाल को यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा लंबे समय से लंबित पड़े इम्पलाइज हाउसिंग स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ.धर्मेन्द्र ने जारी एक बयान में बतााय कि सलाहकार महोदय के सामने यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के मुद्दे पर बात रखते हुए कहा कि यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम पिछले 13 साल से लम्बित है। दो-तीन दर्जन लोग मकानों के इंतजार में दुनिया ही छोड़ गये और सैकडों लोग रिटायर हो गये हैं इसलिए इस यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के काम को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए ताकि कर्मचारियों को उनके मकान मिल सकें।
डॉ.धर्मेन्द्र ने उन्हें आगे बताया कि इस स्कीम के तहत बनने वाले फ्लैट्स के रेट इतने ज्यादा निर्धारित कर दिए कि चण्डीगढ प्रशासन की सभी हाउसिंग स्कीम रुक गई हैं । प्रधानमन्त्री आवास योजना और सैक्टर-53 में निकाली गयी जनरल हाउसिंग स्कीम जो रेट्स के कारण आगे नहीं बढ पाई इनका विशेष जिक्र किया तो सलाहकार महोदय ने प्रतिनिधिमंडल के विशेष आग्रह पर जल्द ही इस मुद्दे पर मीटिंग बुलाने का आश्वासन दिया ताकि विस्तार से मामले को समझा जा सके ।
इस दौरान युनियन के प्रधान सरदार बलविंदर सिंह, महासचिव डॉ.धर्मेन्द्र, उपप्रधान नरेश कोहली, वित्त सचिव डॉक्टर रमेश चंद्र, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुरजीत सिंह और जसजीत कौर आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *