चंडीगढ़ । विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव स्वामी विश्वास के आशीर्वाद से एमओएच के सामने सेक्टर 17 सी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 5 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने से मना कर दिया गया। लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ के ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, सत्य भूषण खुराना, मधू खन्ना, जनक मुनझाल, कमलेश देवी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।