चंडीगढ़ । हिंदू पर्व महासभा की बैठक श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 40 ए में हुई, जिसमें बीपी अरोड़ा,अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी, महासचिव ने बताया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व वृंदावन की भांति चंडीगढ़ के सभी मंदिरों में दिनांक 26 अगस्त दिन सोमवार को अपार श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर महा शोभायात्रा 24 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे श्री राम मंदिर, सेक्टर 47 डी से प्रारंभ होकर मार्केट 47 डी,मार्केट सेक्टर 46डी, मार्केट सेक्टर 45, श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 सी, श्री सिद्ध घनेड़ी शिव मंदिर,सेक्टर 45, श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 44 ए, श्री धन्वंतरी धाम सेक्टर 44 डी, मार्केट सेक्टर 43, श्री शाकुंभरी देवी मंदिर, सेक्टर 43, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 42, श्री गुरुद्वारा साहब, सेक्टर 42, श्री कृष्णा मार्केट, सेक्टर 41, मार्केट सेक्टर 41 डी, श्री दुर्गा मंदिर, सेक्टर 41 ए, श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40 बी, श्री शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर 40 सी, मार्केट सेक्टर 40 सी, श्री लाल द्वारा मंदिर सेक्टर 40 ए से होते हुए, श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 40 ए में विसर्जित होगी।
उन्होंने ने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर महा शोभा यात्रा में अपने-अपने मंदिरों से ट्रकों में झांकियां लाने एवं अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को लाने के लिए भी कहा।
बैठक में बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर भी चर्चा की गई। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने ऐसी घटनाओं की कड़ी आलोचना की और सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को बंगाल में हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा के हेतु कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए।
बैठक में रमेश मल्होत्रा, मुख्य संरक्षक, वाई के सरना, लक्ष्मी नारायण सिंगला, एलसी बजाज, कर्नल धर्मवीर, रामधन अग्रवाल, अजय कौशिक, अरुणेश अग्रवाल, पंकज गुप्ता, प्रेम शमी, जेएल गुप्ता, मोहन लाल गौड़, एलसी बजाज, पदम राय, रतनलाल, सुभाष गोयल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, आरके सूद और विनय महाजन व सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महा शोभा यात्रा 24 अगस्त को श्री राम मंदिर, से.47 से प्रारंभ होगी
