चंडीगढ़, 8 जुलाई। युनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गनाइजेशन चण्डीगढ के प्रधान भाई शाम लाल घावरी, जनरल सेक्रेटरी राकेश कुमार चेयरमैन सतिंदर सिंह, कन्वीनर शीशपाल, चीफ पैटर्न डा. धर्मेंद्र की अगुवाई में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। फ्रंट के डेलीगेशन ने माननीय स्लाहकार को मजदूरों/मुलाजिमों की प्रॉब्लम्स के संबंध में एक मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम में काम कर रहे हजारों ठेका वर्करों के हो रहे आर्थिक शोषण को रोकने के लिए, रिटायर्ड र्कमचारीयों को पैंशनरी लाभ जल्दी देने के लिए, नगर निगम के ठेका वर्करों द्वारा किए जा रहे सभी काम को प्राईवेट कंपनी को देने के प्रस्ताव के विरोध में, सी टी यू की 417 बसों का फलीट पूरा करने के लिए। रिजर्वेशन रोस्टर को पबलिक करने और चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट पर डालने, स्मार्ट घडी सिस्टम को बंद करवाने के लिए। आउटसोर्स कर्मचारीयों को जैम पोर्टल के ऐगरीमैंट के हिसाब से 15 कैजुलीव छुटीयें लागू करवाने, आउटसोर्स र्कमचारीयों को समय पर सैलरी देने, सरकारी विभागों के निजीकरण के विरोध, सभी विभागों में खाली पड़ी रैगूलर पोस्टें भरने, मृतक के आश्रितों को नौकरी देने आदि कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की मांग की गई है। सलाहकार धर्मपाल ने भरोसा दिया के मांगो पर चर्चा के लिए जल्द मीटिंग बुलाई जाएगी।
डेलिगेशन में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, जीएमएसएच सैक्टर 16 एंप्लॉयज ज्वाइंट एक्शन कमेटी, अखिल भारतीय मजदूर संघ, डॉक्टर अंबेडकर एससी, बीसी, एम्लोयीज वेलफेयर एसोसिएशन, ट्राइसिटी ऑटो रिक्शा वर्कर्स यूनियन, चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयज फ्रंट, डाक्टर अंबेडकर शिक्षा संस्थान आदि के नेता शमशेर लोटिया, अनिल कुमार, सतीश मंचल, रामफल, सुरेश कुमार, दलजीत सिंह, रनजीत सिंह, उषा रानी, हरी मोहन, रजिंदर कुमार, किशोरी लाल और अनिल कुमार आदि शामिल हुए।