मंदिर कमेटी ने चौकी प्रभारी को पत्र लिखाकर दो व्यक्तियों पर धार्मिक माहौल खराब करने का लगाया आरोप

मंदिर कमेटी ने चौकी प्रभारी को पत्र लिखाकर दो व्यक्तियों पर धार्मिक माहौल खराब करने का लगाया आरोप
Spread the love

जीरकपूर । श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर बल्टाना कॉमेटी की तरफ से बाल्टाना के चौकी प्रभारी को एक पत्र लिखकर दो व्यक्तियों पर धार्मिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।
अपने पत्र में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बल्टाना के चौकी प्रभारी को बताया कि मदिर के पास ही रहने वाले दो व्यक्ति, एक का नाम हैप्पी और दूसरे का नाम टेकचंद है मंदिर में धार्मिक माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि टेक चंद नाम का व्यक्ति वहां मंदिर के बारे में बहुत ही गलत टिपणियां करता है, और मंदिर समिति के बारे में भी बहुत गलत शब्द इस्तेमल करता है, वाह हमेशा लोगो को बोलता रहता है कि हम ये मंदिर किसी भी हाल में पूरा नहीं होने देंगे, और इस मंदिर की कमेटी पर भी कब्जा कर लेंगे, इसके साथ ही मंदिर के काम को रुकवाने के लिए भी हमेशा शाज़िश करता रहता है।
हैप्पी नाम का व्यक्ति जो कबाड़ी का काम करता है। व्यक्ति ने यहां गलियों में अतिक्रमण कर रखा है। व्यक्ति ने कुछ समय पहले भी मंदिर परिसर के बिल्कुल बाहर एक खोखा रख कर कब्ज़ा कर लिया था, और मंदिर समिति के बोलने के बाद भी कब्ज़ा नहीं हटाया था, इसने ये भी बोला था कि जिसने जो करना है वो करले हम यहां से कब्ज़ा नहीं हटाएंगे। बाद में मंदिर कमेटी की समस्त टीम को लेकर मंदिर के प्रधान के पास पहुंचे। तब मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से टीन से बना हुआ खोखा वहां से हटकर सामने वाले प्लॉट में रख दिया। लेकिन तभी से इन दोनों व्यक्तियों ने मंदिर को लेकर षड्यंत्र रचना में और तेजी करनी शुरू कर दी।
पत्र में बताया गया कि मंदिर में जो पूज्य त्रिवेणी है वह अभी भी पहले की ही तरह बिल्कुल उसी तरह वहां मौजूद है जिसकी हम आपके साथ एक फोटो भी सांझा कर रहे हैं। साथ ही साथ आपको बताना चाहेंगे कि वहां पर अभी मंदिर को मिट्टी की तरफ से शिवलिंग के चारों तरफ एक शिवालय की स्थापना की जा रही है। इस शिवालय को बनाते समय एक तरफ की दीवार में एक छोटा सा पीपल की टहनी निकल रही थी जिसकी वजह से शिवालय की दीवार बनाने में बहुत ही रुकावट हो रही थी और ना ही शिवालय का लेंटर डाला जा सकता था।
जिसकी वजह से पूरे विधि विधान मित्रों के उच्चारण और पंडित जी की उपस्थिति में उसे पीपल की टहनी को एक जगह से निकलवा कर पास ही दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया। इसी बात को इन लोगों ने अपने षड्यंत्र में शामिल किया और एक वीडियो जारी की गई जिसमें उनकी तरफ से बोला गया कि इस मंदिर में हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है।
आपको बताना चाहूंगा कि इन लोगों ने इस समय लोगों को गलत बोल-बोलकर हिंदू धर्म का अपमान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और साथ ही मंदिर की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भी निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। मंदिर कमेटी की तरफ से आप से निवेदन है कि कृपया करके जल्द से जल्द इन दोनों व्यक्तियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जय ताकि वहां पर किसी भी तरह का कोई भी धार्मिक माहौल खराब ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *