पंजाब में जियो फाइबर तथा जियो एयर फाइबर की धूम, करीब 4.5 लाख परिसरों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ा

पंजाब में जियो फाइबर तथा जियो एयर फाइबर की धूम, करीब 4.5 लाख परिसरों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ा
Spread the love

चंडीगढ़ । रिलायंस जियो की जियो फाइबर तथा जियो एयर फाइबर सेवाओं ने बहुत ही कम समय में विश्व स्तरीय घरेलू मनोरंजन और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के साथ लगभग 4.5 लाख घरों और उद्यमों को जोड़कर पूरे पंजाब में डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। यह आंकड़ा ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार है।
हाल ही में लॉन्च की गई जियो एयर फाइबर सेवाओं को राज्य भर में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यह सेवा अब राज्य के सभी 23 जिलों, 98 तहसीलों और 82 उप-तहसीलों में हर घर और छोटे व्यवसाय के लिए उपलब्ध है।
जियो एयर फाइबर उन इलाकों के लिए वरदान है जहां ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ यानी अंतिम परिसर तक कनेक्शन पहुंचाने में दिक्कत आती थी। इससे लाखों परिसर ब्रॉडबैंड से नहीं जुड़ पाते थे। जियो एयर फाइबर इस जटिलता को दूर कर, फाइबर जैसी स्पीड से डेटा पहुंचाता है। रोज़ाना पंजाब भर के अधिक से अधिक घर, होटल, रेस्तरां, विश्वविद्यालय, कॉलेज, बैंक और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान इसे चुन रहे हैं तथा इसके माध्यम से विश्व स्तरीय घरेलू मनोरंजन, ब्रॉडबैंड और डिजिटल सेवाओं का आनंद ले रहे हैं।
जियो एयर फाइबर को जियो स्टोर या ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। ‘जियो एयर फाइबर के लिए कंपनी ने 599 रु, 899 रु और 1199 रु वाले तीन प्लान बाजार में उतारे हैं। 599 रु वाले प्लान में 30 एमबीपीएस, तो वहीं 899 रु और 1199 रु वाले प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 599 रु और 899 रु वाले प्लान के साथ 14 ओटीटी ऐप्स और 1199 रु वाले प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे 16 ओटीटीट ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। तीनों ही प्लान्स में ग्राहकों को 550 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स भी फ्री मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *