चंडीगढ़, 8 जुलाई। सेक्टर 32 की समस्याओं को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर रवि कांत शर्मा से वीरवार को टेंमेंट डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 के बाबू राम और भाजपा आईटी विभाग प्रदेश के सदस्य राज यदुवंशी मिले।
राज यदुवंशी ने बताया की गार्बज चार्जेज की समस्या, सेक्टर 32 सी के सीवेरेज बाहर निकाले, और कई विकास कार्यों को प्रगति देने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम मेयर रवि कांत शर्मा से मिले और मेयर रवि कांत शर्मा ने तुरंत कई समस्या का समाधान करवाया और विकास कार्यों को प्रगति देने और भविष्य मे भी सभी समस्याओं का अस्वासन दिया।