अजय भट्ट को केन्द्रीय मंत्री बनाने पर पूरे उतराखण्ड में खुशी की लहर

Spread the love

चंडीगढ़, 7 जुलाई। अजय भट्ट को केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार में शामिल होने पर कुमाऊँ सभा चण्डीगढ़ ने खुशी जताई है। कुमाऊँ सभा चणडीगढ के प्रवक्ता शशि प्रकाश पाण्डे, प्रधान बचन सिंह नगरकोटी, सलाहकार हीरा नेगी, बीडी बेलवाल, एडवोकेट जगदीश शर्मा व महासचिव राजेन्द्र सिंह रावत कोषाध्यक्ष थान सिंह बिष्ट, हरीश शर्मा, के एस पटवाल, आनन्द कोंरगा डॉ. आरएस कंडारी, जसवंत सिंह रावत पूरी कार्यकारणी ने अजय भट्ट को केन्द्रीय मंत्री बनाऐ जाने पर गहरी खुशी व्यक्त कि है।
कुमाऊँ सभा के प्रवक्ता शशि प्रकाश पाण्डे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व ग्रह मंत्री अमित शाह का भी आभार प्रकट किया की अजय भट्ट को केन्द्र में जगह देकर बहुत ही बढिया निर्णय लिया है। इसके लिए पूरी कार्यकारणी दिल से आभार व्यक्त करती है। जल्द ही केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट से मिलने के लिए चण्डीगढ के कुमाऊँ सभा का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली जाऐगा और चण्डीगढ आने का न्योता देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *