आतंकवादियों के हौसले बुलंद, हिंदू संगठन बने राजनीतिक कठपुतली: महंत मनोज शर्मा

आतंकवादियों के हौसले बुलंद, हिंदू संगठन बने राजनीतिक कठपुतली: महंत मनोज शर्मा
Spread the love

चंडीगढ़ । महंत मनोज शर्मा पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ (पंजाब) ने कहा कि मुझे कई बार खालिस्तानियों और आतंकवादी संगठन लश्कर एक खालसा की मुझे जान से मारने की धमकियां आ चुकी है, मेरा किसी भी हिंदू संगठन या राजनीतिक पार्टी ने साथ नहीं दिया। इस विषय में आज तक किसी भी हिंदू संगठन या राजनीतिक पार्टी ने अपने मुख से एक भी शब्द की स्टेटमेंट नहीं दी, हिंदू संगठन बने राजनीतिक कठपुतली, भारत वर्ष में आतंकवादियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं, वह हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग कर रहे हैं, उन्हें किसी का भी डर या खौफ नहीं है, क्योंकि उनको समझ आ चुका है, की हर मुख्य हिंदू संगठनों के पीछे कोई ना कोई राजनीतिक पार्टी की छत्रछाया है, वह हिंदू संगठनों को अपने हिसाब से चलाती है, तभी तो कई हिंदू संगठन उसके अधिकारी को चाहे गैंगस्टर या आतंकवादी संगठन कितनी भी जान से मारने की धमकियां दे दे, वह अपने अधिकारियों के साथ खड़े नहीं होते उसके लिए आवाज बुलंद नहीं करते । उसके मरने का इंतजार करते हैं अपनी राजनीति चमकाने के लिए।
इसका फायदा आतंकवादी संगठन उठते हैं और हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग करते हैं, उसके मरने के बाद हिंदू संगठन अपने संगठन को चमकाने के लिए,अपनी राजनीति चमकाने के लिए उसकी लाश पर सड़कों पर खेल शुरू करते हैं, आतंकवाद के पुतले जलाते हैं, आतंकवादी द्वारा मारे गए हिंदू संगठन के व्यक्ति के अमर रहे के नाम के नारे लगाते हैं, लेकिन उसके जीते जी उसकी मदद के लिए कोई भी संगठन का नेता आगे नहीं आता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *