सर्व शोषित समाज संघ लोक सभा चुनाव मे पूर्णिया बिहार में पप्पू यादव का करेगा समर्थन: विक्रम कुमार थापर

सर्व शोषित समाज संघ लोक सभा चुनाव मे पूर्णिया बिहार में पप्पू यादव का करेगा समर्थन: विक्रम कुमार थापर
Spread the love

दिल्ली/पूर्णिया । सर्व शोषित समाज संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष विक्रम कुमार थापर ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में हुई। जहा उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को संगठन की तरफ से पूरा समर्थन देने की घोषणा की है। इस बैठक मे संगठन के पदाधिकारी एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन नेत्र सिंह नाभा, सह संस्थापक एवं कोष अध्यक्ष ईशा सिन्हा, सह संस्थापक सचिन कुमार, राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर अंतला, महेश कुमार, रूबी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष धरीएंद्र ओर बिहार प्रदेश की स्टेट बॉडी के मेंबर भी मौजूद थे।
विक्रम कुमार थापर ने कहा की बिहार की अपने संगठन के सभी मेंबर्स और पदाधिकारी को अपील की है की कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सभी सीटों पर जो लोग भी चुनाव में खड़े हुए है सभी को सहयोग करे और विशेष तौर पर बिहार की पूर्णिया सीट पर ध्यान दिया जाए । पप्पू यादव एक योद्धा एवं एक समाजसेवक है जो लोगों की सच्चे मन से सेवा कर रहे है। बिहार में ऐसा कोई नेता या समाजसेवी नही दिखता। पूर्णिया हो या पूरा बिहार प्रदेश कोई भी जब भी पापू यादव को अपना कोई दुख बताता है वो तुरंत हर संभव असहाय लोगों की मदद करते है। मैंने खुद ये सब अपने जीवन में देखा है और उनसे बहुत प्रभावित हुं । वह गरीब मजदूर एवं पिछड़ा वर्ग सब की मदद की है इसलिए विशेष तौर पे हम पप्पू यादव के साथ है। इस बात का समर्थन नेत्र सिंह नाभा, ईशा सिन्हा, सचिन धरीएंद्र, बलविंदर सब ने किया । इस बैठक में कहा गया की पप्पू यादव चुनाव लड़े या ना लडे पर सर्व शोषित समाज संघ हमेशा पप्पू यादव के साथ खड़ा रहेगा और चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *