13 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रक्तदान शिविर किया आयोजन, 73 ने किया रक्तदान

Spread the love

चण्डीगढ़, 5 जुलाई। 13 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सोमवार को डैट मुख्यालय, सेक्टर-43, चण्डीगढ़ के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्य जीएमसीएच, सेक्टर-32, चंडीगढ़ के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बटालियन के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 73 कार्मिकों ने रक्तदान कर अपने मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन किया।
इस मौके पर कमांडेंट-13 बटालियन हरमिन्दर सिंह, अधिकारीगण तथा वाहिनी के अन्य सदस्य मौजूद रहे तथा जीएमसीएच, सेक्टर-32 की तरफ से डॉक्टर पिंजारी चिनिगी, डॉक्टर दया प्रीत, डॉक्टर करिश्मा, डॉक्टर अर्पिता की देखरेख में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *