आउटसोर्स वर्करों से ठेकेदारों ने दोबारा काम पर रखने की एवज में मांगे पैसे, चीफ इंजीनियर ओझा ने मसले को जल्द हल करने का दिया आश्वासन

Spread the love

चंडीगढ़, 5 जुलाई। पब्लिक हेल्थ के आउटसोर्स वर्करों ने सोमवार को कोआर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले एसई पब्लिक हेल्थ के ऑफिस के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। आउटसोर्स वर्करों ने आरोप लगाया कि टेंडर नए हुए हैं तथा ठेकेदार रींगेसमेंट की ऐवज वर्करों से पैसे मांग रहे हैं।
कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार चेयरमैन अनिल कुमार कुमार ने वर्करों को संबोधन करते हुए नए ठेकेदारों की तरफ से पुनर्नियुक्ति के एवज में पैसे मांगने की कड़ी निंदा की और इन ठेकेदारों के अनुबंधों को तत्काल समाप्त करने की मांग की गई।
उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां कर्मचारियों को पैसे नहीं देने की सूरत में नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर पिछले दो माह का वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। रैली को महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार यूनियन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, भूपिंदर सिंह, शमशेर लोटिया, किशोरी लाल, राजिंदर कुमार, हरप्रीत सिंह ने संबोधित किया।
आउटसोर्स वर्करों के विरोध को देखते हुए चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा तथा एसई पब्लिक हेल्थ राजेश बंसल ने डेलीगेशन को बुला कर आश्वासन दिया के किसी वर्कर को पैसे देने की जरूरत नहीं है। सभी वर्करों का पैंडिंग वेतन भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *