चण्डीगढ़, 4 जुलाई। अभाविप के आयाम स्टूडेंट्स फॉर सेवा व विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट के माध्यम से रविवार को चंडीगढ़ के राजकीय माध्यमिक स्कूल करसाण फेस-1, रामदरबार में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया। कैंप का शुभारंभ अभाविप के उत्तर प्रांतीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल एवं नगर मंत्री अजय सूद द्वारा किया गया।
कैंप के संयोजक प्रिंस टॉक और निहारिका कमल ने जारी एक बयान में बताया की कैंप के दौरान 200 लोगों का टीकाकरण करवाया गया। टीकाकरण दौरान थाना एसएचओ नरेंद्र पटियाल एवं स्थानिय पार्षद भरत कुमार का भी आगमन रहा। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर कोविड टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने को लिए प्रोत्साहन किया।