चंडीगढ़, 4 जुलाई। डड्डूमाजरा कालोनी से पार्क नंबर दो के ओपन जिनकी हालत बहुत खराब है इसको लेकर सतीश मचल ने जारी एक बयान में कहा कि पार्क का ओपन जिम और झूले काफी समय से खराब पड़े है, जिससे बच्चो को खेलने व व्ययाम करने में दिक्कत आ रही है। स्थानिय निवासियों ने ओपन जिम और झूलो को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है ताकि बच्चे इन झूलों को लाभ उठा सकें। इस मौके पर ललित, शेखर, तेजपाल, सावन आदि कई लोग मोजूद रहे।