चंडीगढ़, 4 जुलाई। चंडीगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने रविवार को चंडीगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस की संगठित टीम के सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिएl
दीपा दूबे ने जारी एक बयान में बताया कि जिस ढंग से ये सदस्य मेहनत से सभी पार्टी के अनुरूप कार्य कर रहे है और आने वाले समय में ये अपनी योग्यता के अनुसार पार्टी को हर स्वरूप से धरातल पर पार्टी को मदद और सोशल मीडिया पर मजबूत करेंगे ।
इस मौके पर स्टेट सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ने बढ़ाई देते हुए महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे को यह आश्वासन दिलाया कि आने वाले समय में यह सोशल मीडिया की महिला टीम चंडीगढ़ महिला काँग्रेस को नयी उचाइयो तक लेकर जाए गई । और मोदी सरकार की गलत नीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएगी।
दीपा ने कहा कि आने वाले निगम चुनाव को देखते हुए महिलायों को संगठन के साथ जोड़ा जाएगा। शहर में महिलायों से जुड़े कई समस्या है। किसको महिला कांग्रेस सोशल मीडिया टीम आने वाले समय में उजागर करेगी और शहर की समस्या जो महिला संसाद ने नज़र अंदाज़ कि हुआ है उसको उजागर करेगी।
महिला कांग्रेस ने कहां की इस सोशल मीडिया टीम में अध्यापिका, समाजसेवी, हाउसवाइफ, पीएचडी स्कॉलर आदि शामिल है।
इस मौके पर सुषमा यादव, दामिनी, प्रीति कुमारी, जैस्मीन जगी आदि को निकुक्ति पत्र दिए ।