चंडीगढ़, 4 जुलाई। शहर के अलग अलग 10 केंद्रीय जन संगठनों के युनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गनाइजेशन चण्डीगढ़ की जनरल काउंसिल की मीटिंग प्रधान शाम लाल घावरी की अगुवाई में सेक्टर 16 में रविवार को हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधान शाम लाल घावरी और महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन सतिंदर सिंह तथा चीफ पेट्रन डॉ.धर्मेन्द्र ने कहा कि चंडीगढ़ में रिटायर्ड कर्मचारियों को पैंशन के लाभ नहीं दिये जा रहे जिससे कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं इसलिए हम मांग करते हैं कि रिटायर्ड मुलाजिमों को जल्द रिटायरमेंट के लाभ दिए जाएं। रिजर्वेशन रोस्टर को पब्लिक किया जाए और चंडीगढ़ प्रशासन की बेवसाइट पे डाला जाए। स्मार्ट घड़ी सिस्टम को बंद किया जाए। आउटसोर्स कर्मचारियों को जैम पोर्टल के एग्रीमैंट के हिसाब से 15 कैजुअल लीव दी जाएं और समय पर सैलरी दी जाए। सरकारी विभागों का निजीकरण बंद किया जाए। सभी विभागों में खाली पोस्टें भरी जाएं। मृतक के आश्रितों को नौकरी दी जाए। मीटिंग में यह भी फैसला किया गया है कि यूटी कर्मचारी तथा मजदूर 27 जुलाई को सांझा मांगों पर कन्वेंशन करके आगे की रणनीति तैयार करेंगे। मीटिंग में फ्रंट के खाली पड़े पदों को भी भरा गया जिस में कन्वीनर के पद पर शीशपाल को, ऑफिस सेक्रेटरी के पद पर रणजीत सिंह को तथा प्रचार सचिव के पद पर भगत राज तिसावर को नियुक्त किया गया ।
आज की मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी इम्प्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, जीएमएसएच सैक्टर 16 इम्प्लाइज ज्वाइंट एक्शन कमेटी, अखिल भारतीय मजदूर संघ, डॉक्टर बीआर अंबेडकर एससी, बीसी इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन, ट्राइसिटी ऑटो रिक्शा वर्कर्स यूनियन, चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयज फ्रंट, डॉक्टर अंबेडकर शिक्षा संस्थान आदि के नेता सतीश मचल,सतिंदर सिंह, शीश पाल, डॉ.धर्मेन्द्र , रामफल बिरला, रंजीत सिंह, उषा रानी, हरी मोहन, राजिंदर कुमार, किशोरी लाल, शमशेर लोटिया और अनिल कुमार आदि शामिल हुए।