190 लोगों ने मैडिकल कैंप में अपना हेल्थ एवं दन्त चैकअप करवाया

Spread the love

चंडीगढ़, 4 जुलाई। उतराखण्ड विकास परिषद आवास संगठन घोलू माजरा डेराबसी में रविवार को पहला फ्री मैडिकल कैंप व दन्त चैक अप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 190 लोगों ने अपना हेल्थ और दन्त चैकअप करवाया। जिसमें की डॉ. जीनत चौधरी और अपने सहयोगी राजेन्द्र रावत द्वारा डेन्टल चैकअप किया गया मैडिकल चैक अप कैंप फिटनेस हर्वल लाईफ की टीम द्वारा किया गया। इसमें गोबिन्द प्रसाद, रेनु रमोला, सुषमा तिवारी, राजेन्द्र सिंह, रमोला, वीरेन्द्र रमोला, अनिल सिंह द्वारा किया गया।
संस्था के प्रेस सचिव शशि प्रकाश पाण्डे ने बताया कि आज का मेडिकल चैकअप कैंप संस्था से चेयरमैन हेमराज रावत की देख रेख में आयोजित किया गया था। संस्था के प्रधान भगवान सिंह नेगी, जरनल सैक्ट्री मनमोहन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष दरवान सिंह नेगी, संयुक्त सचिव अरविन्द सिंह रावत, मुख्य सलाहकार कृपाल सिंह रावत, भगत सिंह बिष्ट, जीवन सिंह, प्रताप सिंह, मनोज नेगी, दलिप सिंह रावत, कृष्ण सिंह बिष्ट, निर्मला देवी, ऊषा देवी, दीपक,कुंवर सिंह पवार पूरी कार्यकारणी उपस्थित थी। संस्था के चेयरमैन हेमराज रावत व प्रैस सचिव शशि प्रकाश पाण्डे पाण्डे ने बताया कि आज के कैंप में नरेन्द्र शर्मा समाज सेवक, समाजसेवी शांति बहुगुणा, केवल भुल्लर ने भी शिरकत करी व संस्था का मान बढाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *