पंचकूला, 4 जुलाई। भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व स्वैच्छिक रक्तदाता संघ, रामगढ़ ने मिलकर रविवार को शिव मंदिर धर्मशाला, रामगढ़ के हॉल में रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जैसे की सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। यह शिविर सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला।
ब्लड बैंक चैरिटेबल डॉयग्नोस्टिक सेंटर, पंचकूला वेल्फेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। 63 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में संजय कुमार, देविंदर व हरपाल सिंह ने खूब प्रयास किया व रक्तदान भी किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर का उद्घाटन रामगढ़ की पार्षद परमजीत कौर के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके साथ गुरमीत सैनी, आकाश, अनिल गोयल, सुखविंद्र (बिट्टू) भी मौजूद रहे। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, प्रदूमन बरेजा, श्यामसुन्दर साहनी, नीरज यादव, विशाल कुंवर, अंशु व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे ।