चंडीगढ़, 4 जुलाई। आज चंडीगढ़ के सेक्टर -17 स्थित नवनिर्मित सेंट्रलाइज पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में, चंडीगढ़ के महापौर रविकांत शर्मा ने हरियावल पंजाब चंडीगढ़ इकाई द्वारा इको-ब्रिक्स से बनाये गये ‘लैंड स्केपिंग थीम पार्क’ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर महापौर रविकांत शर्मा ने हरियावल चंडीगढ़ द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे कार्यों, विशेषकर इको-ब्रिक्स निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए किया जा रहे प्रयासों की सराहना की, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि, नगर-निगम इस पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य पर हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में हरियावल चंडीगढ़ की तरफ से सतिंदर सिंह, राजीव गुप्ता, प्रवीण चौबे, गिरवर, अनुपमा, दविंदर कुमार, सुमीत, नरिंदर, जयंत अत्रे के अलावा नगर निगम के अधिकारी गण एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी मौजूद थे। यह जानकारी हरियावल चंडीगढ़ के संयोजक प्रो. प्रवीण चौबे ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।