हरको बैंक ने वर्ष 2019-20 के दौरान 51.50 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया: अरविंद यादव

Spread the love

चण्डीगढ़, 3 जुलाई। हरको बैंक की 53वीं वार्षिक आम सभा की बैठक अरविंद यादव चेयरमैन हरको बैंक की अध्यक्षता में माउंटेन क्वेल, हरियाणा टूरिस्ट कॉम्पलैक्स, मोरनी, पंचकूला में सम्पन्न हुई ।
इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक राहुल उप्पल ने अरविंद यादव, चेयरमैन हरको बैंक, सुमन बल्हारा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, किरण लेखा वालिया, वित सलाहकार व राजेश दत्ता, उप-महा-प्रबंधक, नाबार्ड चण्डीगढ़ व विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंकों से आये हुये सभी प्रतिनिधियों व हरको बैंक के बोर्ड के निदेशकों का फूल व गुलदस्ते देकर स्वागत किया ।
इस बैठक में पिछली आमसभा की बैठक की कार्यवाही पर विचार व अनुमोदन किया गया तथा बैंक की वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट पर विचार व अनुमोदित की गई । बैंक की वर्ष 2019-20 की लेखापरीक्षित तुलन पत्र एवं लाभ हानि को अनुमोदिन किया गया तथा बैंक के वर्ष 2019-20 के लिए शुद्ध लाभ को विभिन्न भंडारों और अन्य निधियों को अनुमोदन के लिए आबंटित करने पर विचार व अनुमोदन किया गया ।
इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने बताया कि हरको बैंक ने वर्ष 2019-20 के दौरान 51.50 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि वर्ष 2018-19 में यह 31.88 करोड़ रूपये था । पिछले वर्ष की तुलना में बैंक के लाभ में 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है । इसी प्रकार हरको बैंक की जमा राशियों में भी उल्लेखनीय वृद्वि हुई हैं जहां 31 मार्च, 2019 को बैंक की अमानतें 2682.70 करोड़ रूपये से बढ़कर 31 मार्च 2020 को 3632.82 करोड़ रूपये हो गई हैं । जिसमें 35.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2019-20 में बैंक की हिस्सा पूंजी में भी 12.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी से हिस्सा पूंजी 275.60 करोड़ रूपये हो गई है। बैंक की कार्यशील पूंजी में वर्ष 2018-19 में 8434.21 करोड़ रूपये से बढ़कर वर्ष 2019-20 में 9159.86 करोड़ रूपये हो गई है।
राज्य के लोगों को राष्ट्रीयकृत बैंकों के समकक्ष बेहतर बैंकिग सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से हरको बैंक व प्रदेश के 19 केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा इनकी सभी शाखाओं में कोर बैंकिंग प्रणाली, आरटीजीएस,एनईएफटी एवं एस0एम0एस0 अलर्ट, रूपे डेबिट कार्ड,माईक्रो ए0टी0एम0कार्ड, मोबाईल वैन बैंकिंग सेवा इत्यादि सुविधा प्रदान की जा रही हैं। माईक्रो ए0टी0एम0 की सुविधा सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों की 594 शाखाओं में और हरको बैंक की शाखाओं में उपलब्ध कर दी गई है, जिससे अन्य किसी बैंक का खाताधारक भी अपनी राशि अपने खाते से निकलवा सकता है ।
सरकार द्वारा समय पर फसली ऋण की अदायगी करने वाले किसानों को 4 प्रतिशत की दर से 1 सितंबर, 2014 से ब्याज में राहत हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही है, इसी प्रकार भारत सरकार द्वारा भी फसली ऋण की समय पर अदायगी करने वाले किसानों को 1 अप्रैल, 2009 से 3 प्रतिशत की दर से ब्याज राहत दी जा रही है । यह योजना 28 फरवरी, 2022 तक लागू है ।
प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुचाने के लिए हरको बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना सम्मिलित है,जिनको प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश में लागू किया जा चुका है।
बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक राहुल उप्पल ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सहकारी बैंकों को कृषि क्षेत्र के अतिरिक्त अपने ऋण वितरण में विविधिकरण की अत्यंत आवश्यकता है ।
इस अवसर पर सुमन बल्हारा,अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा, पंचकूला, किरण लेखा वालिया, वित सलाहकार, राजेश दत्ता, उप-महा-प्रबंधक, नाबार्ड, चण्डीगढ़, व केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रतिनिधि व हरको बैंक के बोर्ड के निदेशकगण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *