चंडीगढ़, 3 जुलाई। आल चंडीगढ़ आउटसोर्स इम्पलाईज एंड वर्कज युनियन से सम्बधित पब्लिक हैलथ आउटसोसर्ड वर्करों की मीटिंग शनिवार को सेक्टर-16 में हुई।
जारी एक बयान में बताया गया कि बैठक में नए ठेकेदारों की तरफ से पुनर्नियुक्ति के एवज में पैसे मांगने की कड़ी निंदा की गई और इन ठेकेदारों के अनुबंधों को तत्काल समाप्त करने की मांग की गई।
कर्मचारियों को आरोप है कि एक ओर जहां कर्मचारियों को पैसे नहीं देने की सूरत में नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर पिछले दो माह का वेतन नहीं दिया गया है। बैठक में तय किया गया कि इस जबरदस्ती के खिलाफ एस.ई. पब्लिक हैलथ के दफतर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक को कोआर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार, युनियन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, इलैक्ट्रीकल वर्कमैन युनियन के नेता सुखविंदर सिंह और प्रदीप कुमार ने संबोधित किया।