चंडीगढ़, 2 जुलाई। चंडीगढ़ मिनी फुटबॉल एसोसिएशन की शुक्रवार को राकेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें एसोसिएशन के महासचिव अनुज झा, एग्जीक्यूटिव मेंबर आयुष थापा, हर्स बेंस, कौशल कुमार, लेख चेत्री एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं रेफरी अभिषेक कुमार ने भाग लिया। मिनी फुटबॉल वर्ल्ड कप 2019 ऑस्ट्रेलिया में आयुष थापा, हैप्पी सिंह एवं कोज अनुज झा मैं चंडीगढ़ से देश के लिए खेला और मिनी फुटबॉल वर्ल्ड कप 2019 के सर्टिफिकेट को राकेश शर्मा ने इन्हें दिए । मॉस्को गेम 2019 ने भाग लेने वाले खिलाड़ी गौरव सिंह एवं अनमोल सिंह खुराना को अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट देकर संस्था के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने हौसला आफजाई की एवं भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने की अपील की।