चंडीगढ़, 21 फरवरी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया अलायंस के हक़ में सुनाए गए फैसले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने इसे लोकतंत्र की ऐतिहासिक जीत करार दिया है। पवन बंसल ने कहा कि मेयर चुनाव जीतने की भाजपा की साम-दाम-दंड-भेद की साज़िश बेनकाब हो गई है।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की साज़िशों का सच सुप्रीम कोर्ट ने उजागर कर दिया है। अमान्य करार दिए गए वोटों की जांच करने पर पता चला कि वे सभी 8 वोट इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में डाले गए थे और उन्हें अवैध घोषित करने के लिए प्रीसाइडिंग अफसर अनिल मसीह ने खुद लाइन लगाई थी। जबकि उनमें कोई खराबी नहीं थी, जिसे अनिल मसीह ने उन वोटों को अस्वीकार करने का आधार बताया था। आज लोकतंत्र की हत्या होने से बची है। लेकिन लड़ाई जारी रहेगी।
बंसल ने ये भी कहा कि पूरे देश देख रहा है कि भाजपा एक छोटे से शहर के छोटे से चुनाव जीतने के लिए कैसे हथकंडे अपना रही है, तो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा क्या कुछ कर सकती है। लेकिन अब जनता जागेगी और भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या के अनुसार उन्हें सबक भी सिखाएगी।