चंडीगढ़, 1 जुलाई। एमएमसी कम्प्यूटर्स चंडीगढ़ में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी 3080 अजय मदान द्वारा साहस प्रोजेक्ट का उद्धघाटन कर इस नेक पहल की शुरुआत रोटेरियन एवं एमएमसी स्किल फाउंडेशन की संस्थापक अनुपम जैन ने रोटरी के सहयोग से हुई। इस प्रोजेक्ट के तहत कोरोना से प्रभावित अनाथ बच्चों के लिए फ्री कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान के अनुसार कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना हमारी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है। डिस्ट्रिक्ट लिटरेसी चेयर डॉक्टर रीता कालरा ने बताया की कौशल विकास ज्ञान को उत्पादक बनाता है जिससे की कौशल विकास के बाद लाभार्थी आत्मनिर्भर बनते है। RILM के सक्षम अभियान के तहत युवाओं को सशक्त एवं कार्यरत बनाना है।
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर RTN. अनुपम जैन ने बताया की कंप्यूटर साक्षरता आज के दौर में सभी तरह की नौकरियों में अनिवार्य है जैसे की फ्रंट ऑफिस, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अपने व्यापार में भी कंप्यूटर लिटरेसी बहुत आवश्यक है। इस कोर्स में बेसिक कम्प्यूटर्स, डिजिटिकरण एवं इंटरनेट सम्बन्धी सभी ज़रूरी विषय पढ़ाये जाएंगे।
इस कोर्स के दौरान योग्य युवाओ की ट्रेनिंग का सारा खर्चा एमएमसी कम्प्यूटर्स उठाएगा । असिस्टेंट गवर्नर सलिल बाली के अनुसार इस पहल को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर ऐसे युवाओ को ढूंढना चाहिए। भारत के किसी भी कोने से युवा इस स्कीम का लाभ उठा सकते है क्युकी ट्रेनिंग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दी जाएगी। इस मौके पर प्रे. सलिल चोपड़ा, सेक्. जे इस बावा, प्रदीप सिसोदिया भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्लबों के रोटेरियन एवं इस प्रोग्राम में अपना प्रवेश ले चुके छात्रों द्वारा भाग लिया गया।