लम्बे समयं से जाम पड़ी रोड गलियों की समस्या से बुडैल के लोग परेशान, शिकायत के बाद भी निगम कर रहा लीपापोती

Spread the love

चंडीगढ़, 30 जून। चंडीगढ़ के सैक्टर 45 बुड़ैल गांव की फिरनी रोड पर लम्बे समयं से जाम पड़ी रोड गलियों की समस्या से यहां की मार्कीट और आसपास के लोग परेशान है। गांव बुड़ैल की फिरनी रोड की मार्कीट के दुकानदारों का कहना है कि यहां रोड गलियों की खस्ता हालत और ठप्प पड़ी सीवरेज प्रणाली की कारण होने वाले जलभराव के कारण उनको बरसात के दिनों में खासी मुश्कलों का सामना करना पड़ता है।
गांव बुड़ैल की न्यू एकता मार्कीट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला और अन्य दुकानदारों ने जारी एक बयान में बताया कि इलाके की ठप्प और जाम पड़ी सीवरेज प्रणाली को लेकर नगर निगम के तमाम संबंधित अधिकारीयों के पास शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है, पर आज तक सिर्फ लीपापोती करने की इलावा उनकी इस गंभीर समस्या का कोई हल नहीं निकला। मार्कीट के दुकानदारों ने बताया कि बरसात होने पर गांव की यह फिरनी रोड नहर का रूप धारण कर लेती है और इलाके की रोड गलियां बंद होने की कारण बरसात के पानी कि निकासी न होने की कारण यहां जलभराव हो जाता है और बरसाती पानी कईं कईं दिन खड़ा रहता है जिससे पानी में से बदबू आने लगती है।
उन्होंने बताया कि बरसाती पानी के खड़े रहने से जहां मक्खी मच्छर पैदा होने के साथ यहां बीमारियां फैलने का डर बना रहता है, वहीं मार्कीट में बरसाती पानी के कारण उनकी दुकानदारी भी प्रभावित होती है। न्यू एकता मार्कीट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला ने बताया कि बुड़ैल गांव में लगभग 30 वर्ष पूर्व सीवरेज लाइनें डाली गई थी, अब गांव की आबादी ज़्यादा होने कारण यहां कि सीवरेज प्रणाली साथ नहीं दे रही और ठप्प हो चुकी है।
भारत भूषण कपिला ने कहा कि नगर निगम की संबंधित विभाग को इस बारे कईं बार लिख कर दे चुके है, पर उनकी इस समस्या का आज तक कोई हल नहीं निकला। उन्होंने बीते दिन चंडीगढ़ प्रशासक के नवनियुक्त सलाहकार धर्म पाल की ओर से विभिन विभागों की अधिकारीयों के साथ की गई मीटिंग के दौरान नगर निगम को इस मानसून को लेकर शहर की तमाम रोड गलियों को दरुस्त करने की आदेश देने की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मार्कीट के दुकानदारों को उम्मीद है नगर निगम गांव बुड़ैल की फिरनी रोड की रोड गलियों की भी सुध लेगा और यहां की दुकानदारों व मार्कीट में आने वाले लोगो को बरसात की दौरान यहां होने वाले जलभराव की समस्या से छुटकरा दिलवाएगा। न्यू एकता मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन, बुडैल सेक्टर 45 के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला ने प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल से मॉनसून के पुरजोर आने से पहले नगर निगम के अधिकारियों को इलाके की रोड गलियों की सफाई तथा बाद में सीवरेज पाइपलाइन को भी बदलने की अपील की है, तांकि उन्हें इस पुरानी समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *