चंडीगढ़, 29 जून। कोरोना महामारी और भीषण गर्मी की वजह से अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु शिवालिक एनक्लेव मार्केट एसोसिएशन, एनएसी, मनीमाजरा ने ब्लड बैंक, पीजीआई, चंडीगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन शिवालिक एनक्लेव मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेश बंसल एवं प्रधान अमित जैन के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखें और इस मुसीबत के समय पर देश की सेवा में काम आए। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
शिवालिक एनक्लेव मार्केट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी संदीप जैन ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में कोरोना महामारी और गर्मी की वजह से रक्त की बहुत कमी है , रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। आज रक्तदान शिविर में 85 लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक, पीजीआई, चंडीगढ़ की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी संजीव चड्डा, सुशील बंसल एवं शिवालिक एनक्लेव मार्केट एसोसिएशन बलबीर शर्मा, संजय सूद, अमन रहलान, दीपक एवं शिव कावड़ महासंघ के लक्ष्मण सिंह रावत, राजकुमारी, दिव्या गुप्ता, गुलशन कुमार, राजेंद्र कौशल, रिषभ नारंग एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह, बेज, मास्क एवं साबुन देकर प्रोत्साहित किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।