चंडीगढ़, 29 जून। महिला कांग्रेस महासचिव ज्योति हंस ने आम आदमी पार्टी के इस दावे को आर सरासर झूठ का पुलिंदा करार दिया है, जिसमें की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष किरण उनकी पार्टी में शामिल हो गई है।
ज्योति ने मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में साफ़ किया है की डेढ़ साल पहले ही मिली कई शिकायतों और अनुशाशनहीनता के कारण इनको महिला कांग्रेस से निकाला जा चूका है। आम आदमी को ऐसे झूठे दावे शोभा नहीं देते और इस से यह ज़ाहिर होता है कि उसका राजनीती में दीवाला पिट चूका है।
महिला कांग्रेस की महासचिव ज्योति हंस ने इस बात कि कड़े शब्दों में निंदा कि है की आम आदमी पार्टी में शामिल हुई किरण बाला और सोनाली पंडित को महिला कांग्रेस चंडीगढ़ के पदों से पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वर्तमान में कांग्रेस वह महिला कांग्रेस से इनका कोई संबंध नहीं है। पार्टी का अनुशासन भंग करने के कारण इनको महिला कांग्रेस के पदों से निष्कासित कर दिया गया था।
महिला कांग्रेस की महासचिव ज्योति हंस ने बताया कि चंडीगढ़ महिला कांग्रेस में 40% महिलाएं एस.सी समाज से है ।और पार्टी ने हर एक महिला को पूरा सम्मान दिया है लेकिन इन जैसी महिलाएं अच्छे पद लेकर भी पार्टी को प्रमोट ना कर कर अपनी निजी कार्यों में पार्टी का लाभ उठाना चाहती हैं जोकि सरासर पार्टी विरोधी गतिविधि है।