‘एक भारत श्रेष्ठ भारत – आज़ादी का अमृत महोत्स्व’ पर वेबिनार आयोजित

Spread the love

चंडीगढ़, 28 जून। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन प्रादेशिक जनसंपर्क ब्यूरो (आरओबी) और पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), चंडीगढ़ द्वारा सोमवार 28 जून 2021 को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत-आजादी का अमृत महोत्सव’ पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अतिथि वक्ता डॉ सनी एन एम, कोऑर्डिनेटर (प्रशिक्षण), कालीकट विश्वविद्यालय, केरल ने प्रतिभागियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में केरल की भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राज्य में विभिन्न सामाजिक आंदोलनों जैसे वैकोम सत्याग्रह आदि के समर्थन में महात्मा गांधी द्वारा की गई यात्राओं के बारे में बताया। उन्होंने के केलप्पन, अक्कम्मा चेरियन, के रामकृष्णन पिल्लई, कुट्टीमालु अम्मा, के कुमार आदि जैसे प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों का भी उल्लेख किया और स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न चरणों में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि के केलप्पन, जिन्हें केरल गांधी के नाम से भी जाना जाता है, का सामाजिक आंदोलनों जैसे वैकोम सत्याग्रह, गुरुवायुर सत्याग्रह आदि पर एक बड़ा प्रभाव था।
वेबिनार के दौरान, हिमाचल प्रदेश के सुधीर रामौल ने प्रतिभागियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने दादा स्वर्गीय शिव नंद रामौल और पिता स्वर्गीय जग मोहन रामौल द्वारा निभाई गई भूमिका से अवगत कराया।
हिमांशु पाठक, सहायक निदेशक, पीआईबी, चंडीगढ़ ने अपने स्वागत भाषण में प्रतिभागियों को बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव का एक प्रमुख उद्देश्य ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि महोत्सव विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।
अनिल दत्त शर्मा, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, क्षेत्रीय जनसंपर्क ब्यूरो (एफओबी), शिमला ने सत्र का संचालन किया और सुश्री सपना, सहायक निदेशक, आरओबी चंडीगढ़ ने वक्ताओं और उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। चंडीगढ़ क्षेत्र में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अन्य अधिकारियों ने भी वेबिनार में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *