पानी के तीन गुना बढ़े हुए बिल भरने के बावजूद भी सैक्टर 38 वैस्ट के लोग गंदला पानी पीने को मजबूर

Spread the love

चंडीगढ़, 28 जून। शहर के सैक्टर 38 वैस्ट में पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा बहुत गंदला और दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। सैक्टर 38 वैस्ट आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि बार-बार शिकायतें भेजने के बावजूद भी नगर निगम द्वारा पानी की क्वालिटी सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। पंकज गुप्ता ने कहा कि नगर निगम ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भूलकर पानी की कीमतों में तीन गुना तक वृद्धि तो कर दी परंतु लोगों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध कराने में नाकाम रहा।
सैक्टर 38 वैस्ट रेजिडेंट्स यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष के.एस. चौधरी ने प्रश्न उठाया कि गंदा पानी पीकर यदि लोग बीमार पड़े तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी, नगर निगम के अधिकारियों की या एरिया पार्षद की। एक्टिव आरडब्ल्यूए के कार्यकारी सदस्य सुनील पहल ने कहा कि 24 घंटे पानी की सप्लाई देने के नाम पर नगर निगम ने 500 करोड रुपए का ऋण उठा रखा है जबकि जमीनी हालात ये हैं कि लोगों को 6 घंटे भी पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है।
एचआईजी लोअर आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष रेखा सूद, एमआईजी ग्रुप एजेंसी-1 के अध्यक्ष चितरंजन सिंह, एमआईजी ग्रुप एजेंसी-2 के महासचिव कुलभूषण शर्मा, एक्टिव आरडब्ल्यूए के महासचिव महेश शर्मा और एलआईजी ग्रुप एजेंसी के अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि यदि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा फॉल्ट को ढूंढ कर लोगों को साफ पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया तो सैक्टरवासी नगर निगम के कार्यालय पर धरना देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *