चंडीगढ़, 28 जून। कोआर्डीनेश कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एण्ड एम सी इंपलाईज एण्ड वर्कर यूटी चंडीगढ़ की अगुवाई में सोमवार को यूटी कर्मचारीयों की मागों का हल ना करने के विरोध में सैकडों मुलाजिमों ने गवर्नर हाउस की और रोष मार्च किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रास्तें में रोक लिया तथा मुलाजिमों के प्रतिनिधि मंडल को गवर्नर हाउस के अधिकारी वनीत कुमार से मिलाया उन्होंने मांग पत्र लेते हुए आश्वाशन दिया के जल्द ही माननीय प्रशासक से कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधियों से मीटिंग होगी।
कोआर्डीनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महा सचिव राकेश कुमार, पैटर्न शाम लाल घावरी और चेयरमैन अनिल कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोआर्डीनेशन कमेटी सितंबर 2020 से यूटी र्कमचारीयों की मांगो को लेकर संघर्ष कर रही है तथा यूटी प्रशासन के अधिकारियों को सैंकड़ों पतर लिखे जा चुके है लेकिन अधिकारी ना तो मागों पर कोई फैसला कर रहे हैं और ना ही बातचीत करने को तैयार है। जिससे र्कमचारीयों में भारी रोष फैल रहा है। कोआर्डीनेशन कमेटी के नेताओं ने कहा कि यूटी प्रशासन र्कमचारीयों की मांगों पर बातचीत के लिए संजीदा नहीं है।
नेताओं ने यूटी प्रशासक को दिये मांग पत्र में अपील की है कि यूटी र्कमचारीयों की मागों को हल करवाने के लिए माननीय प्रशासक की दखल अंदाजी बहुत जरूरी है।
नेताओ ने मांग की है कि आउटसोरस कर्मचारीयों के लिए सुरक्षित पालिसी बनाई जाए ताकि जो उनके सिर पर हर समय लटक रही छटनी की तलवार हट सके। डीसी रेट में महंगाई दर के अनुसार बढोतरी की जाए। डेलीवेज को रैगुलर करने की 13.3.2015 की पालसी में बदलाव किए जाए ता जो रहते डेली वेज वर्कर भी रेगुलर हो सके। जीएमसीएच सैक्टर-16 में टेक्नीशनस तथा नर्सों की खाली पड़ी पोस्टों को जल्द भरा जाए, सीटीयू का निजीकरण बंद किया जाए और सीटीयू में 417 बसों के फलीट को पुरा किया जाए। रिटायर र्कमचारीयों को पैंशनरी लाभ जल्द दिये जाए। गावों से बदल कर कारपोरेशन में भेजे सफाई कर्मचारियों को बेसिक + डी.ऐ. दिया जाए। ठेकेदारी सिस्टम बंद किया जाए और र्कमचारीयों से पैसे मांगने पर ठेकेदारो को बलैक लिस्ट किया जाए।
नेताओ ने कहा कि 29 जून को कोआर्डीनेशन कमेटी की अगुवाई में घडी सिस्टम को बंद करवाने के लिए, खाली पडी पोस्टें भरवाने के लिए, डेली वेज वर्करों को रेगुलर करवाने के लिए नगर निगम का घेराव किया जाएगा। जिसमें एमओएच से सफाई र्कमचारी युनीयन, सीवरेज इंपलाइज युनीयन, इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन एमसी, एमसी रोड वर्कर युनीयन, एमसी होलटीकलचर एंप्लॉयज यूनीयन और युनाइटेड फरंट पब्लिक हैलथ इंपलाइज यूनीयन आदि के मेंबरा हिस्सा लेगे।
आज के इस रोष प्रदर्शन में कोआर्डीनेश कमेटी के चेयरमैन अनिल कुमार, प्रधान सतिंदर सिंह, महा सचिव राकेश कुमार और पैटर्न शाम लाल घावरी के इलावा सुरेश कुमार, किशोरी लाल ,सोनू खोसला,रघवीर सिंह, विनोद लौट, नरेश कुमार, रवी कुमार, वरिंदर बिष्ट, हरी मोहन, रजिंदर कुमार, विकरम, मुरगेशन, पी काम राज आदि शामिल थे।