चंडीगढ़, 27 जून । रेजीडैंट्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (आरएसडब्ल्यूए) सेक्टरों 32ए की ओर से रविवार को यहां सेक्टर 32 स्थित सौपिन्स स्कूल में कोविड-19 की रोकथाम हेतु मुफ्त टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह त्रेहन बतौर मुख्या अतिथि उपस्थित हुए। सरकरी मल्टी स्पेशिएलिटी हस्पताल सेक्टर 16 की टीम ने डाक्टर अभिषेक कपिला की निगरानी में टीकाकरण शिविर में आने वाले लोगो को कोविड वैक्सीनेशन के टीके लगाए।
इस मौके पर चंडीगढ़ के जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर मंजीत त्रेहन ने कहा कि कोविड की वैक्सीनेशन को लेकर लोगो में गलत भ्रांतियां सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन से सेहत पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि लोगो को कोविड के खात्मे और इस वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन करवाने कि लिए बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए और कुछ लोगो की ओर से फैलाई जाने वाली गलत भ्रांतियों में नहीं आना चाहिए। टीकाकरण शिविर को लेकर सेक्टर 32 ए की रेजीडैंट्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सतीश कत्याल ने बताया कि टीकाकरण को लेकर पहले से ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले सेक्टर वासियों और गैर पंजीकरण वाले 18 वर्ष से ऊपर के लोगो का मौके पर ही टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने टीकाकरण को लेकर एक ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से सेक्टर वासियों के लिए पंजीकृत करवाने हेतु सुविधा दी थी और यह ट्राइसिटी पहली बार है जब किसी एसोसिएशन द्वारा डिजिटल रूप से टीकाकरण शिविर की योजना बनाई गई हो। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के 80 लोगो को टीके की पहली खुराक दी गई। एसोसिएशन की प्रेस सचिव अंजना जैन ने बतया कि उनकी एसोसिएशन की ओर से अगले हफ्ते में सेक्टर की मार्कीट के दुकानदारों और मार्कीट में आने वाले लोगो को कोविड से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया जायेगा। आज यहां लगाए गए टीकाकरण शिविर के दौरान सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने जैसे कोविड दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया। इस टीकाकरण शिविर में आरएसडब्ल्यूए 32 ए के अध्यक्ष रजनीश चंद्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेबी, उपाध्यक्ष डॉ. जतिन सरीन, रमा, चीना भल्ला, मुख्य समन्वयक मोहिनी और महासचिव शर्मा, सचिव डॉ रिम्पी, पवन बंसल, दविंदर, संदीप कक्कड़, संयुक्त सचिव गीतू जैन, संजीव राल्ह, भूपजम्बिंदर उत्तम, सुमित शर्मा, वित्तीय सचिव ललित मलिक शामिल मोनिका भयाना और सह सचिव सोनिया मलिक ने टीकाकरण शिविर में आए लोगो का सहयोग किया।