चंडीगढ़, 27 जून। कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले यूटी तथा एमसी के मुलाजिम गवर्नर हाउस को करेगे प्रोटेस्ट मार्च यह प्रोटेस्ट मार्च सोमवार 28 जून 2021 को सुबह 11.30 बजे लईययर वैली सैक्टर-10 हरियाणा एमएलए हॉस्टल के सामने से सुरू होगी।
इस मौके प्रशासक को आउट सोर्स्ड वर्करों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण के बारे मांग पत्र सौंपेगा। प्रशासक से मिलने का समय मांग था किन्तु बार बार बिनती के बावजूद मिलने का समय ना मिलने से आहत मुलाजिम कल फिर गवर्नर हाउस जाएंगे। यह जानकारी राकेश कुमार महासचिव एवं जसविंदर सिंह
प्रैस सचिव ने जारी एक विज्ञप्ति में दी है।