लोगो को कोविड 19 का-वैक्सीन लगवाने में अहम भूमिका निभा रहा सेवा भारती: गगन शर्मा

Spread the love

चंडीगढ़, 27 जून। कोरोना को हराने के लिए सेवा भारती सेक्टर 29- चंडीगढ़ में टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है। टीकाकरण अभियान में यहां रोजाना कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते शहरवासियों को टीका लगाया जा रहा है। इस अभियान में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। आज करतार शर्मा एसडीओ ओर उनके पुत्र गगन शर्मा ने कोविशील्ड टीके का प्रथम डोज सेवा भारती चंडीगढ़ में लगवाया। इस अवसर पर गगन शर्मा वेबसाइट डिज़ाइनर ने बताया कि कि सेवा भारती में टीकाकरण सरकारी निर्देशो का पूरी तरह पालन करते हुए सिविल अस्पताल के स्टाफ ओर डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है सेवा भारती के सभी सदस्यों द्वारा लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है ओर साथ ही बताया कि कोरोना को हराने के लिए सभी को टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीका अवश्य लगवाना चाहिए। सभी लोगों का इस समय राष्ट्र के प्रति यह कर्तव्य है कि किसी भी प्रकार के भ्रम में ना उलझ कर सही समय पर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं और कोरोना को हराने में अपना सहयोग दें। टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना, दो गज की दूरी और निरंतर हाथों को साबुन और पानी से धोना जैसे नियमों का पालन अवश्य करते रहे। अपनी दिनचर्या में योग और शारीरिक व्यायाम को जरूर शामिल करें, इससे हमारी इम्यूनिटी अच्छी रहती है। खानपान में भी इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों जैसे ताजे फल, सब्जियों के साथ-साथ प्रोटीन युक्त खाद्य प्रदार्थों पर भी पूरा पूरा ध्यान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *