युनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गनाइजेशनस चण्डीगढ़ का हुआ गठन

Spread the love

चंडीगढ़, 27 जून। अलग अलग 10 केंद्री जन संगठनों प्रतिनिधियों की मीटिंग रविवार 27 जून को सतिंदर सिंह की अध्यक्षता में सैक्टर 17 मे हुईं। इसमें चण्डीगढ़ के कर्मचारियों, मजदूरों, डोर टू डोर गारबेज कलेक्टर यूनियन, ऑटो चालक वर्कर यूनियन आदि कर्मचारी और सामाजिक संगठनों का एक बड़ा फ्रंट बनाया गया ताकि अलग-अलग वर्गों के लोगों के हितों के लिए चण्डीगढ प्रशासन के सामने आवाज बुलंद की जा सके। युनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गनाइजेशन चण्डीगढ़ के पदाधिकारी सर्वसम्मित्ती से चुने गये।
चीफ पैटर्न के रूप में डॉ.धर्मेन्द्र , चेयरमैन सतिन्दर सिंह, वाइस चेयरमैन शीशपाल, प्रधान श्याम लाल घावरी, वरिष्ठ उपप्रधान शमशेर सिंह लोहटिया, उपप्रधान अनिल कुमार व हरजिंदर सिंह, मुख्य सलाहकार अनिल गुप्ता, जनरल सेक्रेट्री राकेश कुमार, संयुक्त सचिव सतीश मचल रामफल एवं कैशियर किशोरीलाल को चुना गया है। इसके अलावा 46 मेंबरो की जनरल काउंसिल बनाने का फैसला भी किया गया है।
आज की मीटिंग मे कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, चंडीगढ़ सुबार्डिनेट सर्विसेजपी फेडरेशन (इंटक), जीएमएसएच सैक्टर 16 एंप्लॉयज ज्वाइंट एक्शन कमेटी, अखिल भारतीय मजदूर संघ, द ट्रिब्यून एंप्लॉयज यूनियन, डॉक्टर अंबेडकर एससी,बीसी, एम्लोयीज वेलफेयर एसोसिएशन, ट्राइसिटी ऑटो रिक्शा वर्कर्स यूनियन, चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयज फ्रंट, डाक्टर अंबेडकर शिक्षा संस्थान आद संस्थाएं शामल हुई।
मीटिंग में जे फ़ैसला लिया गया कि आउट सोर्सेड वर्करों तथा डेली वेज वर्करों की समस्या को लेकर, कार्पोरेशन के मुलाजिमों के हाथों से घडियों को हटवाने के लिए, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर्स की मांगों को लेकर, ऑटो रिक्शा चालको को समास्यो को लेकर, ट्रेड यूनियन तथा लोकतत्री हको की बहाली के लिए तथा चंडीगढ़ के तमाम मजदूरों,मुलाजिमों की सांझी मांगो को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। फ्रंट की अगली मीटिंग 4जुलाई को होगी। जिस मे सांझा मांग पत्र तैयार किया जाएगा। यह जानकारी महासचिव राकेश कुमार ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *