पंचकुला, 27 जून। देशभर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चला रही स्वयंसेवी संस्था आरोग्य भारती द्वारा जून माह से पौधारोपण आरंभ कर दिया है और इस निमित पंचकुला सैक्टर 12 के कम्यूनिटी सेंटर में फलदायक व स्वास्थ्यवर्धक पौधे लगाए गए हैं। आरोग्य भारती के सदस्यों ने गिलोय, बहेरा, आंवला, नीम, जामुन, अश्वगंधा, आम, अर्जुन आदि के पौधे लगाने के साथ उन्हें सुरक्षित किया व वहां उपस्थित सभी को तुलसी पौधे भेंट स्वरूप दिए गए।
पौधारोपण के दौरान आरोग्य भारती द्वारा आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया। उक्त जानकारी देते हुए आरोग्य भारती के हरियाणा प्रांत अध्यक्ष डॉ पवन गुप्ता ,उत्तर क्षेत्र महिला प्रमुख मनिंदरजीत कौर ,व पंचकुला जिला अध्यक्ष सुभाष सिंघल ने कहा कि आरोग्य भारती संस्था देश में समस्त नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के मिशन को लेकर आगे बढ़ रही है। लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से नागरिकों को सुरक्षित रहने के प्रति जागरुक करने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से संबंधित होम्योपैथिक दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया जाता रहा है और इसी मिशन के उद्देश्य से संस्था द्वारा पंचकूला में अभियान चलाकर पौधरोपण किया गया ताकि पर्यावरण को सुरक्षित और नागरिकों को स्वास्थ्य रखने में पौधे उपयोगी सिद्ध हो सकें।
इस कार्यक्रम में बिपिन, डॉ राजेश चौड़ा, डॉ जगदीश मनोचा, डॉ मधु मनोचा, डॉ रंजीत जेडोन, डॉ प्रतिभा, रोहित जामवाल, पारूल जामवाल, संदीप सिंघल, सतीश कौशिक, मंजू सिंघल, कृष्णा, अर्चना, सुभाष चौहान, संजीव चौधरी, अमरजीत उपस्थित रहे।