चंडीगढ़, 27 जून। पूर्वांचल वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने रविवार के दिन वार्ड नं 9 दरिया चंडीगढ़ स्वीट्स ऑफिस में एसोसिएशन के पदाधिकारी गण की बैठक हुई। जिसमें उपस्थित चेयरमैन राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष डीके सिंह, यूके सिंह, भोला राय, सुनील गुप्ता राजीव गोविंदराव, प्रेम प्रकाश यादव, विक्रम यादव लोग उपस्थित रहे जिसमें निर्णय लिया गया है कि जो पूर्वांचल भवन तैयार हुआ है पूर्वांचल के स्थापना दिवस पर सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया की जो भी काम तैयार होने वाले भवन में पेंडिंग है उसे जल्द पूरा कर पूर्वांचल के स्थापना दिवस पर उद्घाटन किया जाए। जिसके ज़रिए जो जरूरतमंद लोगों को ठहराने की व्यवस्था किया जाए एवं जो भी बाहर से लोग पीजीआई में दिखाने आते हैं उनके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में सुनील कुमार गुप्ता ने दी।