28 जून को गवर्नर हाउस व 29 को निगम का सफााई कर्मचारी करेंगे घिराव: घावरी

Spread the love

चंडीगढ़, 25 जून। मनीमाजरा इंद्रा कालोनी के कम्युनिटी सेंटर में सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को भाई वेदपाल सावर, भाई तेजपाल, भाई कालू राम की अगवाई में सफाई कर्मचारियों के नव निर्वाचत प्रधान भाई शाम लाल घावरी को चांदी का मुकट पहना कर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह तथा महासचिव राकेश कुमार भी माजूद थे।
वर्करों को संबोधन करते हुए भाई शाम लाल घावरी ने आश्वासन दिलाया कि मेरे सिर पर जो यह ताज वर्करों ने रखा है मैं उसका सम्मान हमेशा बरकरार रखूंगा तथा वर्करों के सम्मान का हमेशा पहरेदार बनके रहुगा।
उन्हों ने कहा कि घड़िओ के खिलाफ, आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनवाने के लिए तथा डेली वेज वर्करों को पक्का करवाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। उन्हों ने घोषणा की कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के आहवान 28 जून को गवर्नर हाउस को होने वाले प्रोटेस्ट मार्च मे तथा 29 जून नगर निगम के घेराव मे भी सफाई कर्मचारी बड़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह तथा महा सचिव राकेश कुमार के इलावा सतीश गहलोत,जसबीर सिंह, धर्म पाल गहलोत,सतपाल, विनोद, विजय, जसवंत आद शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *