चंडीगढ़, 24 जून। मंडल नंबर 22 के मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा सेक्टर-46 में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वीरवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेश पंचाल जी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों जी, रुबी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मीना चड्ढा, प्रीति वर्मा, दीपक माधव उपस्थित रहे। उनके साथ साथ मंडल के महासचिव मोहित महाजन, मंडल की उपप्रधान पपीता सैनी, मंडल सचिव गौरी शंकर राय, सोनम वर्मा, राजेंद्र सिंह बिल्लू, रंजना अग्रवाल, दीपक वालिया, समिति अध्यक्ष श्याम लाल जी और बाबू राम जी पंकज, साकेत, सौरव, राघव भी उपस्थित रहे।
मंडल टीम के द्वारा विशेष शुरू से पीजीआई से आए हुये डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद किया। क्योंकि जो लोग चलने फिरने में असमर्थ थे। डॉक्टरों के द्वारा उनकी गाड़ी में जाकर ही उनका टीकाकरण किया।