चंडीगढ़, 24 जून। तेलंगाना में एक दलित महिला की पुलिस हिरासत में हुई मौत का कड़ा संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने अपने चेयरमैन विजय सांपला के आदेशों पर तेलंगाना सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
अनुसूचित जाति आयोग के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार तेलंगाना के जिला भोंगीर के अंतर्गत आते अड्डगुदर पुलिस थाना में एक दलित महिला मरियम्मा के खिलाफ उसी के मालिक ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उस महिला व उसके पुत्र उदयकिरण को उठाकर थाने में ले आए। थाने में मरियम्मा की पुत्री के सामने उसकी मां के विभिन्न अंगों पर अत्याचार किया गया और अत्याचार न सहन कर पाने के कारण मरियम्मा अपनी बेटी के सामने दम तोड़ गई।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने तेलंगाना के जिले भोंगीर के डीसी व एसपी के साथ तेलंगाना के मुख्य सचिव व पुलिस के डीजीपी को नोटिस जारी किया है। आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को आरोपों/मामले में जांच कर तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट आयोग के समक्ष एक सप्ताह में पेश करने का निर्देश दिया है।
सांपला ने आखिर मे कहा कि जिन अफसरों को आयोग ने नोटिस जारी किया गया है अगर उन्होंने सात दिनों में जवाब नहीं दिया तो आयोग संविधान की धारा 338 के तहत मिली सिवल कोर्ट की पावर का उपयोग करते हुए संबंधित अफसरों को व्यक्तिगत तोर आयोग के आगे हाजिऱ होने के समन जारी कर सकता है।
पुलिस हिरासत में दलित महिला की मौत: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने तेलंगाना सरकार को जारी किया नोटिस
