चंडीगढ़, 23 जून। भारत विकास परिषद् उत्तर-5 द्वारा बुधवार को छबील का आयोजन सैक्टर-22 में किरण सिनेमा के सामने लाइट पवांएट के पास किया गया। इस अवसर पर निर्मला अग्रवाल स्टेट महिला प्रमुख प्रान्त भारत विकास परिषद ने बताया कि निर्जला एकादशी के अवसर पर मीठे पानी की छबील लगाई गई। जिसमें 1500 पैकेट मिटठी लस्सी एवं केले के फल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट इंचार्ज अरुण गोयल उर्फ गोगा थे। कार्यक्रम में प्रेमलता शाह, दीपक मित्तल सचिव, के एन गुप्ता कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त राखी शर्मा उपप्रधान सेवा, अजय सिंगला प्रांतीय पर्यावरण अधिकारी, एवं श्याम सुन्दर शर्मा, नीलम मकोल, कमलेश अरोड़ा, सुमन शर्मा, आशा शर्मा, सुनीता वरमानी, सुधा, निर्मल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर अनिल बांसल ने अपने सुरिले भजनों से सभी का मन मोह लिया।