चंडीगढ़, 22 जून। श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में मंगलवार को मूर्ति स्थापना दिवस बड़े धूमधाम और श्रद्धा से मनाया गया। करोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर परिसर में हवन यज्ञ और सुंदरकांड का पाठ कर पूजा अर्चना की गई। मंदिर परिसर को भव्य ढंग से सजाया गया। आज स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर के प्रधान जितेंद्र भाटिया, उप प्रधान आरके आनंद, महासचिव सुशील सोबत, वित्त सचिव धर्मपाल गुप्ता, सचिव डीडी शर्मा और सीनियर सदस्य ओपी सचदेवा व राकेश सेठी समेत अन्य श्रद्धालुओं ने मंदिर में की गई पूजा अर्चना में भाग लिया।
श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 46 की स्थापना 29 नवंबर 1983 को हुई थी। ले. जर्नल (सेवानिवृत्त) बी के एन छिब्बर पूर्व राज्यपाल पंजाब एवं प्रशासक, चंडीगढ़ के कर कमलों द्वारा पंडित मोहन लाल प्रधान श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजीकृत नई दिल्ली के अध्यक्षता में 22 जून 1997 को मूर्ति स्थापना की गई थी। आज की स्थापना किस को लेकर मंदिर परिसर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया।